सुबह हल्की धूप लेने निकले मिस्टर मगरमच्छ। वन विभाग की टीम ने पकड़ा।
रोड़ पर आ गये टहलते हुए मिस्टर मगरमच्छ, लोगों का लगा रहा मेला मिस्टर मगरमच्छ को देखने के लिए। मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने पकड़ कर चांदपाठा झील में छोड़ा।
आदर्श दीक्षित KTG पत्रकार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग चिंता हरण मंदिर के पास स्थित भुजरिया तालाब के पास एक 8 फीट का मगरमच्छ का लोगों को सड़क पर धूप लेते हुए दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों का मेला लगा रहा। किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। वही डायल 100 मौके पर पहुँची और वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने आकर आधे घंटे में मगरमच्छ को पकड़ा और अपने साथ ले गई। और उस मगरमच्छ को चांदापाठा झील में छोड़ दिया गया।