घरों में बनायें युवतियों द्वारा इको फ्रेंडली गणेशा।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर पर ही बनायें इको फ्रेंडली गणेशा।

घरों में बनायें युवतियों द्वारा इको फ्रेंडली गणेशा।
गणेश उत्सव पर निदिशा गुप्ता और दिशिता गुप्ता ने बनायें घर पर इको फ्रेंडली गणेशा।

आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश। 

शिवपुरी/ जिले में इस बार अधिकतर पीओपी के गणेश जी की मूर्तियां बाजारों में नजर आयी। शहर में बच्चों द्वारा घर में ही मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनायी और पूजा अर्चना कर भजनों के गीत के साथ स्थापना की। शिवपुरी जिले में निदिशा गुप्ता पुत्री अनिल गुप्ता निवासी खेड़ापति मंदिर के पास शिवपुरी और दिशिता गुप्ता पुत्री सनी गुप्ता निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनायी और घर पर स्थापना की। हर साल घर पर ही बनाते आ रहे है इको फ्रेंडली गणेशा। और विसर्जन भी घर पर पानी मे कर रहें हैं। पीओपी की मूर्ति की स्थापना इसलिए भी नहीं करना चाहिए क्योकि उन मूर्ति में हानिकारक रंगों का उपयोग किया जाता है जो पानी में घुलकर पानी को जहर बनाता है जिससे खतरा बढ़ता है बीमारियों का। पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिले इसलिए बच्चों द्वारा घर पर ही मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर स्थापना कर रहें हैं। निदिशा गुप्ता और दिशिता गुप्ता की ओर से सभी को गणेश चतुर्थी की समस्त शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करें एवं कोरोना से बचाव रखें ऐसा।