जिले में आज यूरिया एक रैक होगा प्राप्त मंगलवार को होगा वितरण

जिले में आज यूरिया एक रैक होगा प्राप्त मंगलवार को होगा वितरण

जिले में आज यूरिया एक रैक होगा प्राप्त मंगलवार को होगा वितरण
जिले में आज यूरिया एक रैक होगा प्राप्त मंगलवार को होगा वितरण

जिले में आज यूरिया एक रैक होगा प्राप्त मंगलवार को होगा वितरण 

यूरिया खाद कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

सोसायटी केंद्रों में पर्याप्त खाद की है उपलब्धता 

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली 07 सितंबर 2025 / जिले में यूरिया खाद का एक रैक दिनांक 08 सितंबर 2025 को शाम लगभग 9 बजे प्राप्त होगा। जिसका वितरण अगले दिवस यानी मंगलवार को किया जाएगा । संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों से आग्रह किया गया है कि अपनी परमिट बनवा कर खाद प्राप्त करें। वहीं कलेक्ट्रेट श्री चंद्र शेखर शुक्ला के संज्ञान में इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई है कि खाद गोडाउन कचनी से कुछ व्यक्तियों के द्वारा बार बार खाद खरीद कर खाद की कालाबाजारी की जाती है। जिसके लिए राजस्व एवं पुलिस की टीम जांच करने हेतु गठित की गई है । यदि कोई भी इस तरह से खाद की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावे भी जिले के अन्य क्षेत्रों में भी खाद की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर उनके भी विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि खाद की जिले में कमी नहीं होगी सोसाइटियों में पर्याप्त खाद का भंडारण है अपने परमिट पर खाद प्राप्त करें। इसके अलावे भी जिले में एक यूरिया का रैक और आ रहा जिसका शीघ्र वितरण किया जाएगा ।