देवास मे फिर चली गोली चार दिन मे तीसरी बार गोली कांड
युवा वर्ग गलत रास्ते पर रोकने की जरुरत सभी घटनाओ मे युवा शामिल
देवास मे 1 जून से गोली चलने का सीलसिला शुरू हो गया ऐसा लगता हैं की लोग सिर्फ लॉकडाउन खुलने का ही इंतिजार कर रहे हो एक के बाद एक गोली कांड लगातार चार दिनों मे तीन बार गोली कांड हो चूका हैं पहली घटना 1 जून को दिन दहाड़े शहर के मध्य करोली नगर मे समीर राय की हत्या उसके बाद 3 जून की रात राजोदा के समीप शराब ठेकेदार ने ढाबा संचालक पर गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इंदौर भर्ती कराया गया था इन दो वारदातो की चर्चा शहर मे थमी भी ना थी की ओद्यौगिक थाना अन्तर्गत शिप्रा के समीप नागोरी रोड स्थित फार्म हॉउस पर गोली चलने की जानकारी सामने आई हैं जिसमे अतुल पिता राकेश वर्मा 18 वर्ष निवासी पीर करड़िया इंदौर जिले की गोली लगने से मृत्यु हो गई हैं घटना लगभग रात 2 बजे की हैं बताया जा रहा हैं की अतुल अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था बताया जा रहा हैं अभी तक तीनो घटनाओ मे युवा वर्ग ही शामिल हैं हलाकि ओद्यौगिक थाना पुलिस ने अभी तक इस बात की पुस्टि नहीं की मौत गोली लगने से ही हुई हैं पुलिस ने कहा की उक्त स्थान से शव बरामद हुआ हैं जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू करदी हैं