जिम से घर लौट रही 27 वर्षीय दामिनी को ट्रक ने रौंदा। मौत
बेकाबू ट्रक ने ले ली 27 वर्षीय युवती की जान।
आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ खबर कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल पीएस के पास की है। जिम से घर लौटकर जा रही 27 वर्षीय युवती को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार माधव नगर में रहने वाली 27 वर्षीय युवती दामिनी ओझा पुत्री सुरेश ओझा गुरुवार की सुबह 08 बजे जिम से घर जा रही थी। तभी रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास ग्वालियर बायपास तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से ट्रक मार दी। दामिनी ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई सुनील खैमरिया मौके पहुंचे और ट्रक को जब्त कर थाने भिजवा दिया गया। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
फोरलेन चालू होने के बाद भी शहर के अंदर बने पुराने बायपास से गुजर रहे भारी वाहन, जिसके चलते हुआ हादसा। यातायात पुलिस द्वारा भी अभी तक नहीं लगाई गई अंदर से निकलने वाले भारी वाहनों पर रोक।