अनलॉक में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ

अनलॉक में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ

अनलॉक में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ
अनलॉक में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ

अनलॉक में उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियाँ

KTG समाचार अजय कुमार सिंह, कैमूर,बिहार


भभुआ/मोहनियां-जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग काबू में आ चुका है और विगत कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज जिले में कम मिल रहे है लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है,जिला प्रशासन कैमूर ने लोगो और व्यवसायियों की परेशानी देखते हुए अनलॉक-1 की प्रक्रिया के तहत दुकानों को आठ घंटे खोलने कि छूट दे दी लेकिन दोनों शहरों में इन आठ घंटे में लोगों की भयानक भीड़ जुट रही है,प्रशासन की लगातार सक्रियता के बावजूद भीड़ व दुकानदारों द्वारा कोरोना से बचाव हेतू जारी गाईडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा है, पुलिस प्रशासन तमाम कोशिशों के बाद भी इन आठ घंटों में उमड़ने वाली भीड़ को रोकने में नाकामयाब हो जा रही हैं।खरीददारों कि भीड़ के अलावा नवयुवकों की भीड़ भी तफरीह करते दिख रही है जिनमें अधिकतर के मुंह पर मास्क का अतपता नहीं है और दुकानों पर शारिरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है, फिलहाल हालात यह है कि लोगों को खरीददारी और दुकानदारों को अपना व्यापार करने से मतलब है।अगर लोगों और व्यवसायियों कि लापरवाही यूहीं चलती रही तो कोरोना संक्रमण को रोक पाना असंभव है।
नगर परिषद भभुआ और नगर पंचायत मोहनियां के साथ-साथ पुलिस व जिला प्रशासन ने माईकिंग के माध्यम से अपील के साथ ही आमजनों और दुकानदारों से सख्ती से भी पेश आई लेकिन आम जनता व दुकानदार अनलॉक में मिली छुट में कोरोना गाईडलाईन की धज्जियां उडा़ने से बाज नहीं आ रहे है।