देशी कट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

देशी कट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

देशी कट्टा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

देसी कट्टा और दो लाख 12 हजार रूपए के साथ तीन गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास खंगालने मे जुटि पुलिस। 

kTG समाचार  महेश कुमार जहानाबाद बिहार

जहानाबाद । जिले के कड़ौना ओपी क्षेत्र के बिस्टौल गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से तीन देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एक चोरी की बाइक और दो लाख बारह हजार तीन सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनो युवक ओपी क्षेत्र के बिस्टौल गांव निवासी कामेश्वर पंडित का पुत्र पंकज कुमार एवं रौशन कुमार के साथ तीसरा युवक चिकसौरा गांव निवासी मनोज पंडित का पुत्र सन्नी कुमार बताया जाता है। इस गिरफ्तार के मामले में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि बीते रात्रि दशहरा पूजा के अवसर पर इन युवकों को हथियार लहराते हुए देखा गया था। इस बात की सूचना मिलने पर कड़ौना ओपी की पुलिस ने बिस्टॉल् गांव कि एक मोटर साइकिल गैरेज में छापेमारी की जिसमें यह तीनों युवक हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के उपरांत जब इनके घर पर छापेमारी की गई तो एक अपराधी के घर से करीब दो लाख 12 हजार तीन सौ रूपए भी बरामद किया गया है। साथ ही इस गिरफ्तार को ले सपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनो युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।                        महेश कुमार