शहरी ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान
शहरी ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान
- पुराने शहर मे पुराना अस्पताल से माणक चौक तक वनवे की सख्ती से करवाई जा रही है पालना
- एक पखवाडे मे ६८२ चालान बनाकर 1 लाख से अधिक वसूला जुर्माना
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डंूगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार शहर मे बिगडती ट्राफिक व्यवस्था को आगामी त्यौहारो को देखते हुए सुचारू करने हेतु दिए गए निर्देेशो के तहत शहर मे वनवे की पालना के साथ-साथ ट्राफिक नियमो की अनदेखी करने वाले एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार सरकारी कर्मचारियों को हेलमेेट की अनिवार्यता की पालना हेतु दिए गए सख्त निर्देशो का इन दिनो यातायात पुलिस प्रयासरत है और इसी के तहत प्रारंभिक दिनो मे तो आमजन को वनवे की पालना हेतु पुराना अस्पताल, कंसारा चौक, सोनिया चौक, घुमटा बाजार, कानेरा पोल, धनलक्ष्मी मार्केट आदि स्थानो पर यातायात शाखा प्रभारी रमेशचन्द्र पाटीदार के नेतृत्व मे समझाईश का दौर चला। इसके पश्चात दिन मे अचानक यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाहीयां शुरू की गई। जिसके तहत गत 1 से १६ अक्टूबर तक ६८२ चालान बनाकर १ लाख १२ हजार ५०० रूपये जुर्माना राशि वसूली गई। जिसमे १२५ चालान वनवे की पालना के तहत बनाए गए। पाटीदार ने बताया कि दुपहिया वाहनधारियों के लिए हेलमेट तथा चौपहिया वाहनधारियो के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता भी की गई है। साथ ही जिलेभर मे गत १४ अक्टूबर से सडक दुर्घटना मे कमी लाने हेतु विशेष अभियान भी प्रारंभ किया गया है। उन्होने बताया कि जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अधिकारियो व कर्मचारियो को भी आदेश की सख्त पालना हेतु पाबंद करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है ताकि आगामी दिनो मे आने वाले त्यौहारो के लिए शहर तथा जिले की सडको पर आमजन को बेवजह परेशानी का सामना ना करना पडे।