वीर शिरोमणि श्री रूपसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि मनाकर प्रसादी का किया वितरण
वीर शिरोमणि श्री रूपसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि मनाकर प्रसादी का किया वितरण
वीर शिरोमणि श्री रूपसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि मनाकर प्रसादी का किया वितरण
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। रूपसिंह दरबार बामनिया बंजारा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंजारा समाज के आराध्य देव एवं संस्थापक मेवाड़ राजाधिराज वीर शिरोमणि श्री रूपसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। रामसिंह दायमा ने बताया कि बीमा रोड स्थित बाबा रामदेव चौराहे पर रूपसिंह जी महाराज की 516वीं पुण्यतिथि पूजा-अर्चना, महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं महाआरती कर मनाई गई। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर देवीसिंह गौड़, खन्ना गरासिया, भीमा गरासिया, अंतर चौहान, करणसिंह गरासिया, जितेन्द्र गरासिया, संदीप गरासिया, राहुल दायमा, विजय गौड़, सुरेशसिंह बनवाडिय़ा, आकाश गरासिया, राजेश दायमा, अक्षय गरासिया, अरूण चौहान, संदीप गौड़, मनोज गरासिया, प्रेम, भादर दायमा, चिंटू गरासिया, कुशाल गौड़, मोहित गरासिया, भगवान सिंह कछावा सहित बड़ी संख्या में समाजजन व स्थानीय लोग उपस्थित थे।