बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक पहुंचे देवास, फाइबर ओएलटी का किया उद्घाटन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
- अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान किए
देवास। बीएसएनएल मध्य प्रदेश परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक सत्यानन्द राजहंस ने देवास कालानी बाग स्थित बीएसएनएल कार्यालय का दौरा किया और पदाधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की। श्री राजहंस ने अपने दौरे के दौरान मुख्य कार्यालय पर बीएसएनएल के फाइबर ओएलटी का उद्घाटन किया। इस दौरांन एम आर रावत (प्रधान महाप्रबंधक बी ए उज्जैन), मनोज कुमार (महाप्रबंधक संचारण), विनोद नामदेव (महाप्रबंधक प्रशासन/एचआर), आर के सोलंकी (एरिया हेड देवास) एवं जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक श्री राजहंस ने बताया कि बीएसएनएल अब उपभोक्ताओं को इस ओएलटी के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट की उच्च स्तरीय सेवा निम्न दरों में उपलब्ध कराएगा। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनएल देवास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उद्बोधन के माध्यम से प्रोत्साहित किया और उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा देने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा महाप्रबंधक का पुष्पमाला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। उक्त जानकारी शकील खान ने दी।