स्वामी जी श्री रामचरण महाराज की 303वीं जयंती विजयवर्गीय समाज ने मनाई

पूर्व पार्षद मांगीलाल विजयवर्गीय बने अध्यक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ पुरस्कार वितरण

स्वामी जी श्री रामचरण महाराज की 303वीं जयंती विजयवर्गीय समाज ने मनाई

स्वामी जी श्री रामचरण महाराज की 303वीं जयंती विजयवर्गीय समाज ने मनाई


पूर्व पार्षद मांगीलाल विजयवर्गीय बने अध्यक्ष, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ पुरस्कार वितरण

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
स्वामी जी श्री रामचरण महाराज की 303वीं जयंती विजयवर्गीय समाज द्वारा मनाई गई। विजयवर्गीय वैश्य समाज के लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्वामीजी श्री 1008 श्री रामचरण जी महाराज की 303 वीं जयंती मंडी धर्मशाला में रामद्वारा संत राम सुमिरन, दीप प्रज्जवलन, आर्शीवचन में स्वामी रामचरण महाराज के जीवन प्रकाश डाला एवं समाज को अनेक अच्छी सीख दी। अपने माता-पिता और गुरू की सेवा करना जीवन का प्रथम कर्तव्य बताया। गुरू हर मुश्किल समय में सही दिशा दिखाता है। कठिन समय में इंसान मेें धैर्य संयम रखना चाहिए। जिसने यह सीख लिया वो जिंदगी की हर कठिनाई पार कर जीवन सफल कर लेता है। महाराज श्री का स्वागत मांगीलाल विजयवर्गीय, लोकेश विजयवर्गीय, प्रहलाद दास विजयवर्गीय, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, दिनेश विजयवर्गीय, अशोक विजयवर्गीय, श्रीमती संगीता संतोष विजयवर्गीय, राधा विजयवर्गीय ने किया। चेयर रेस में बालक वर्ग में प्रथम ऋषित, द्वितीय मुकुंद, पुरूष वर्ग में प्रथम जगदीश विजयवर्गीय, द्वितीय राजेश खेड़ापति वाले, महिला वर्ग प्रथम संगीता विजयवर्गीय, द्वितीय वंशिका, सबसे ज्यादा चुडिय़ा पहनने वाली प्रतियोगिता में प्रथम रेखा जी, कविता जी, डिफरेंट पेटीकोट कांता बाई विजयवर्गीय, सबसे ज्यादा पर्स में रूपए रखने में मांगीलाल विजयवर्गीय, द्वितीय सत्यनारायण  विजयवर्गीय, पति के फोटो पर्स रखने पर प्रथम किरण जी, द्वितीय अलका पवन विजयवर्गीय, पर्स में खुल्ले पैसे रखने में प्रथम अलका, द्वितीय कविता, रंगोली प्रतियोगिता में रिना रिंकू, निलम, मुकेश, जया, सलोनी, फेंसी डे्रस में प्रथम पवित्रा, द्वितीय समृद्धि, प्रणिता, नित्या, आराध्या, कृष्णा, सिद्धि विदान, गणेश, गौरी को राम जी महाराज ने पुरूस्कृत किया। तत्पश्चात श्री रामचरण महाराज की आरती कर भोजन प्रसादी का लाभ समाजजनों ने लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मांगीलाल विजयवर्गीय को निर्विरोध अध्यक्ष दो वर्ष के लिए मनोनीत किया गया। संचालन लोकेश विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर याशी विजयवर्गीय, ज्योति विजयवर्गीय, साधना विजयवर्गीय, संगीता विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।