सेप्टिक टैंक पर बना दिया गार्डन, इंदौर की तर्ज पर देवास में भी हो सकता है बड़ा हादसा, कलेक्टर से की शिकायत
बेलेश्वर महादेव मंदिर इंदौर में हुए हादसे की देवास में पुनरावृत्ति न हो इस हेतु दिग्विजय सिंह झाला ने स्थानीय रहवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। बेलेश्वर महादेव मंदिर इंदौर में हुए हादसे की देवास में पुनरावृत्ति न हो इस हेतु दिग्विजय सिंह झाला ने स्थानीय रहवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा। झाला ने आवेदन में बताया कि इंदौर शहर में जिस प्रकार का हादसा हुआ। उसी प्रकार देवास शहर एवं जिले में ऐसे कई स्थान है जहां पर इसका प्रकार का निर्माण कार्य किया गया है। इसी प्रकार विजयनगर में स्थित गायत्री मंदिर के सामने बने एक गार्डन में एक बड़ा सेप्टिक टैंक है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घूमने आते है। साथ ही आसपास के बच्चे खेलते है। जिस पर करीब तीस साल पहले बने स्लेप के ऊपर से मिट्टी डालकर घास उगाई गई है। जो कि एक बड़ा सेप्टिक टैंक होने के कारण इंदौर की तर्ज पर कभी भी यहां पर अनहोनी हो सकती है। देवास में ऐसे कई स्थान है जहां पर सेफ्टी टेंको पर पानी के टैंक बनाकर मरम्मत कर दिया गया है। यदि इस ओर शीघ्र ध्यान नही दिया गया तो आगे जाकर जनहानि हो सकती है। श्री झाला सहित रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि उचित निर्देश देकर जाँच कराई जाए एवं ऐसे स्थान को चिन्हित कर पुन: निर्माण किया जाए। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी का भय न हो। इस दौरान हिम्मत सिंह चावड़ा, नईम अहमद, विजय चौहान, महेन्द्र धारू, नरेन्द्र डोंगरा मनीष जोशी, अंकित अमझेरिया आयुष श्रीवास, मनोज कौशल, सोनू चौहान, अमर राठौर, सूरज कश्यप, राजू चौहान, रोहित चौहान, आदि उपस्थित थे।