श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति

श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति

श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति
श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नागदा स्थित अति प्राचीन भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश में विगत 10 दिनों से चल रहे अनुष्ठान (गणेशोत्सव) की पूर्णाहूति श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार, महाभोग एवं हवन-यज्ञ के साथ हुई। मंदिर पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि गणेश चतुर्थी से ही भगवान सिद्धिविनायक का प्रतिदिन विशेष अभिषेक, पूजन व श्रृंगार कर सहस्र मोदक से हवन किया गया। साथ ही संगीतमय आरती भजन गायक ललीत बंशीवाल की टीम द्वारा कराई गई। कोरोना के बाद भी भक्तों की आस्था कम नही हुई है और प्रतिदिन हजारों की दूर-दराज से भक्तजन दर्शन करने नागदा मंदिर पहुंचे। गणेश उत्सव में तुलादान व कामनाएं पूर्ण होने पर विभिन्न प्रसादी का वितरण भक्तों द्वारा किया गया। अनंत चतुर्दशी पर विशेष आयोजन हुआ। श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार पूजन हुई। भक्तों ने श्री सिद्धि विनायक को भी गुलाल लगाया। महोत्सव की पूर्णाहूति हवन, 21 हजार मोदकों का महाभोग व गुलाल महोत्सव के साथ हुई। गुलाल महोत्सव के दौरान भजन गायिका संस्कृति पगारे व ललीत बंशीवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर भक्तजन झूमने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और प्रसादी ग्रहण की। दस दिवसीय आयोजन में स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहा।