भारत विकास परिषद द्वारा हुआ आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण

भारत विकास परिषद द्वारा हुआ आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण

1. भारत विकास परिषद द्वारा हुआ आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण

दीपाँकुर चौहान केकड़ी ।भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आज केकड़ी शहर में आम नागरिकों को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आयुवेर्दिक काढ़ा पिलाया गया। प्रकल्प प्रभारी वैध सुरेश कुमार ने बताया कि काढ़ा सेवन से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है साथ ही सर्दी जुकाम से भी बचाव होता हैं। काढ़े में नीम गिलोय जड़ीबूटी कँटीली तुलसी सोंठ कालीमिर्च पीपल लोंग दालचिनी मुलेठी इत्यादि सामग्री का मिश्रण कर बनाया गया। सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि कल भी आम जन के लिए काढ़ा वितरित किया जावेगा। वितरण में परिषद अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन कोषाध्यक्ष विमल कोठारी सदस्य रामगोपाल सैनी गोपाल सोनी भगवान माहेष्वरी नंदकिशोर तिवाड़ी शिवकुमार बियाणी बहादुर सिंह शक्तावत श्याम माहेश्वरी अनिलकुमार मंन्त्री ने सहयोग दिया।