जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर में किये गये पौध रोपित।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के परिसर में किये गये पौध रोपित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- 05 जुलाई/वृृहद वृक्षारोपण अभियान जनपद सुलतानपुर में आयोजित किया गया। स्वच्छ पर्यावरण के दृष्टिगत वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास खाली भूमि पर वृक्षारोपण किये जाने के सम्बन्ध में वृक्षारोपण के लिये आवश्यक तकनीकी व पौधे वन विभाग से प्राप्त कर वृक्षारोपण किये जाने का निर्देश दिया गया, जिसके अनुपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चौकिया व लम्भुआ के साथ अन्य कई आगनबाडी केन्द्रों के पास खाली पड़ी भूमि पर अपने हाथों से पोषण सम्बन्धी अमरूद, आंवला व सहजन के पौधे रोपित किये तथा सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र पर तैनात आगनबाडी कार्यकत्री व आगनबाडी सहायिका को इस सम्बन्ध में बताया कि लगाये गये।

         पौधों को वृक्ष रूप लेने में समय लगता है। इस अवधि तक इनकी देखभाल बहुत जरूरी है बिना देखभाल के ये पौधे वृक्ष का रूप नहीं ले पायेंगे व अभियान अपनी पूर्णता को प्राप्त नहीं हो पायेगा। इसलिये इनकी नियमित देखभाल करें। इस सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत से समन्वय कर ट्री गार्ड की व्यवस्था करे जिससे जानवर इत्यादि से इन्हे बचाया जा सके।

 इसी क्रम में समस्त विकास खण्डों में बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं व आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व आगनबाडी केन्द्रों के आस-पास खाली भूमि पर वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया।