स्वच्छता में नंबर 1 डूंगरपुर, भ्रष्टाचार मुक्ति में भी रहे अव्वल : गोयल

स्वच्छता में नंबर 1 डूंगरपुर, भ्रष्टाचार मुक्ति में भी रहे अव्वल : गोयल

स्वच्छता में नंबर 1 डूंगरपुर, भ्रष्टाचार मुक्ति में भी रहे अव्वल : गोयल

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित

डूंगरपुर Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई

 डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग उदयपुर रेंज द्वारा डूंगरपुर जिला मुख्यालय ईडीपी सभागार में एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला भ्रष्टाचार निरोधक विभाग एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में हुई। कार्यशाला में उदयपुर रेंज उप महा निरीक्षक आईपीएस राजेंद्र प्रसाद गोयल, चेंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्व सभापति तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार केंद्रीय योजना स्वीकृति समिति के सदस्य केके गुप्ता, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग डूंगरपुर चौकी उप अधीक्षक हेरंब जोशी उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप महा निरीक्षक गोयल ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोई रिश्वत मांगे तो कॉल करें 1064 के तहत डूंगरपुर में यह आयोजन किया जा रहा है। यदि किसी सरकारी विभाग में किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा आपस रिश्वत की मांग की जाती है तो निसंकोच अपनी परिवेदना विभाग को बताएं। उन्होंने कहा कि परिवादी की नाम की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। व्यापारी वर्ग को भी सरकारी विभागों से कामकाज के संबंध में कई समस्याएं आती है। ऐसे में रिश्वत अथवा कमीशन संबंधित मुद्दे पर व्यापारी जागरूक रहते हुए भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों से संपर्क करें। व्यापारी सीधे ही उदयपुर रेंज स्तर तक भी व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर संपर्क करके अपनी परिवेदना बता सकते हैं। विभाग द्वारा पूर्ण रूप से जांच पड़ताल करते हुए त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भ्रष्टाचार से हर आमजन दुखी है और इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित कर आमजन में इसके प्रति जागरूकता लाई जाएगी ताकि जनता भ्रष्टाचार को सहन नहीं करें और मुखर होकर अपनी बात भ्रष्टाचार निरोधक विभाग तक पहुंचाएं। कार्यशाला में उपमहानिरीक्षक गोयल ने अपनी बात की शुरुआत डूंगरपुर नगर की स्वच्छता पर करते हुए कहा कि डूंगरपुर नगर स्वच्छता के मामले में अव्वल था और अभी भी अव्वल ही रहेगा। जैसी व्यवस्थाएं पूर्ववर्ती नगर परिषद बोर्ड द्वारा बनाई गई थी यह अभी तक जारी है और इसमें आमजन की भी जागरूकता है कि स्वच्छता डूंगरपुर नगर के कोने कोने में दिख रही है। इस पर पूर्व सभापति गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर का प्रत्येक निवासी और डूंगरपुर के 22573 बच्चे सही मायने में स्वच्छता के सिपाही हैं। डूंगरपुर का आमजन स्वच्छता के मायने अच्छी तरीके से समझता है और उसे बनाए रखने में भी जागरूकता के साथ सब अगिता निभा रहा है। डूंगरपुर नगर परिषद से राज्य की 195 निकायों ने सीखा की स्वच्छता और पर्यावरण तथा जल संरक्षण के क्षेत्र में किस प्रकार से कार्य कर के परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दिल्ली निगम द्वारा भी नगर परिषद बोर्ड के नवाचार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाया गया जो छोटे से निकाय डूंगरपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। गुप्ता ने कहा कि उनके संयोजन में कार्यरत एक गैर सरकारी संगठन स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा देश के माननीय गृह मंत्री अमित जी शाह के लोकसभा क्षेत्र में दत्तक लिए हुए गांवों में स्वच्छता और गिला व सूखा कचरा प्रबंधन में कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बतौर सदस्य उनके द्वारा डूंगरपुर जिले में 10 ग्राम पंचायतें गोद ली गई है। जहां पर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वरोजगार गीला और सूखा कचरा प्रबंधन सहित अन्य सभी घटकों पर कार्य किया जा रहा है और सागवाड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत दीवड़ा बड़ा को एक मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में तैयार किया जा रहा है। कार्यशाला में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, व्यापारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।