राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल आयोजन हेतु रजौराखुर्द में बैठक हुई आयोजित

राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल आयोजन हेतु रजौराखुर्द में बैठक हुई आयोजित

राष्ट्रीय लोकअदालत  के सफल आयोजन हेतु रजौराखुर्द में बैठक हुई आयोजित

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राजस्थान

12मार्च2022कोआयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीणा सैपऊ ने एक आवश्यक बैठक रजौराखुर्द में आयोजित की गई। 

न्यायिक मजिस्ट्रेट सैपऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में अपने अपने न्यायालय से संबंधित अधिक से अधिक मामले नियत कराते जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी। 

तहसीलदार सैपऊ केन्द्र प्रसाद शर्मा बैंक प्रबंधक देवानंद विकास अधिकारी अनूप मीणा धर्म प्रकाश त्यागी भूअभिलेख निरीक्षक कुलदीप भट्ट हल्का पटवारी हरीशंकर शर्मा एडवोकेट सुनील परमार प्रमोद सिंह परमार सरपंच प्रतिनिधि श्याम परमार  ग्राम पंचायत रजौराखुर्द सचिव राघव परमार एल.डी.सी.मंजू कुशवाह रामवीर गौड लज्जा राम रामसहाय दिनेश घूरेलाल मुंशी खॉ भूपसिंह गोरेलाल। 

न्यायिक अधिकारी मीणा द्वारा उपस्थित लोगों को सुना गया एवं समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया गया। 

राष्ट्रीय लोकअदालत में नियत/निस्तारित मामले वाद आपराधिक शमनीय वाद बैंक रिकवरी वाद समस्त दीवानी वाद संबंधित मामले सहित अन्य समस्त दीवानी प्रकृति के वाद समस्त जन समुदाय से अपील की है । कि जो भी दि.12/03/2022को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में अपने मामले निस्तारित कराने के इच्छुक हों अपने मामले को सम्बंधित न्यायालय में आवेदन देकर नियत कर राष्ट्रीय लोकअदालत में निस्तारित करा सकते है।