भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ की एसपीएमसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के साथ बैठक सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ देवास की एसपीएमसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री गुप्ता के साथ बैठक सम्पन्न हुई। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि एसपीएमसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीजे गुप्ता के देवास प्रवास पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा चामुंडी गेस्ट हाउस बीएनपी में शाल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के एजीएम डीके रथ, डीजीएम दुर्गा प्रसाद एवं बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल का भी स्वागत किया गया। संघ द्वारा निगम मुख्यालय स्तर के विभिन्न मुद्दों पर जिसमें स्वीकृत पदों के अनुसार पदों की पूर्ति करना, कर्मचारियों के चिकित्सा देयकों का सीजीएचएस दिल्ली की दर से भुगतान करना, अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करना, बीएनपी की नई इंसेंटिव स्कीम की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करना एवं स्याही कारखाने के कर्मचारियों को भी मुख्य कारखाने की प्रोत्साहन योजना से जोडऩा, एसपीएमसीआईएल की सभी यूनिटों के सभी अनुबंधित कैशलेस हास्पीटलों में ईलाज की सुविधा एक दूसरी यूनिटों के कर्मचारियों को देना, नई भर्ती के आईडीए वाले कर्मचारियों को 35 प्रतिशत पर्क का भुगतान करना, बीएनपी में कार्यरत आईडीए वाले सुपरवाइजरों के वेतन का निर्धारण एसपीएम होशंगाबाद में कार्यरत आईडीए वाले सुपरवाइजरों के वेतन के समान कर इन दोनों इकाईयों में कार्यरत सुपरवाइजरों के वेतन में व्याप्त विसंगति को दूर करना, बीएनपी कालोनी में क्वार्टरों की हालात जर्जर होने से मल्टीलेवल क्वार्टर बनाना, कार्यालयीन कर्मचारियो को शतप्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना एवं जनवरी 2020, जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 में बढ़े हुए डीए एरियर का भुगतान करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, निगम मुख्यालय के एजीएम डीके रथ एवं निगम मुख्यालय के डीजीएम दुर्गा प्रसाद एवं अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। संघ द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक पूर्वक विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें श्री गुप्ता ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी कि आईएसपी नासिक द्वारा न्यायालय से स्थगन आदेश लेने के कारण अनुकंपा नियुक्ति के आदेश लंबित है। प्रबंधन न्यायालयीन कार्यवाही का शीघ्र निराकरण कराने का प्रयास कर रहा है। बीएनपी की नई इंसेंटिव्ह स्कीम की स्वीकृति का भी शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया, सुपरवाइजरों की वेतन विसंगति का मामले का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया, जनवरी 2020, जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 में बढ़े हुए डीए एरियर के भुगतान के संबंध में बताया कि अभी इस अवधि में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी एवं लीव इनकैशमेंट में बढ़े हुए डीए की दर से भुगतान के आदेश शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया तथा कार्यरत कर्मचारियों के भुगतान के संबंध में सरकार के आदेशानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया एवं अन्य मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। चर्चा में भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह बैस, प्रधानमंत्री रुपराम मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन जाट, अनीलसिंह बैस, घनश्याम पंडित, गंगाराम मालवीया, कमल सिंह चौहान, आशिष दत्त, रोशनलाल गुप्ता, चंदन विश्वकर्मा संतोष धूलिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।