संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं आईजी हिंगलाजदान ने ली काूनन व्यवस्था की जानकारी
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं आईजी हिंगलाजदान ने ली काूनन व्यवस्था की जानकारी
:प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ जन संवाद एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश अभय कमाण्ड के तहत लगेंगे दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर,संम्भगीयआयुक्त राजेंद्र भट्ट एवं पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान ने मंगलवार को जिला परिषद् के ईडीपी सभागार में जिले में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। संभागीय आयुक्त भट्ट एवं आईजी हिंगलाजदान ने कहा कि हमारा प्रयास यह हो कि आमजन से सीधे संवाद एवं संपर्क के द्वारा उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जाएं। इस दिशा में उन्होंने डूंगरपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की सराहना की। बैठक में संभागीय आयुक्त भट्ट एवं आईजी हिंगलाजदान ने जिले में आगामी व्रत त्यौहारों को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने, ग्रामीण ओलंपिक खेलों में फील्ड विजिट करते हुए सहभागिता निभाने, अधिक मॉनिटरिंग टीमें बनाते हुए जिले में खेलों का बेहतर वातावरण बनाने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने सभी उपखंड अधिकारियों से एक-एक कर उनके संबंधित क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने लम्बित प्रकरणों के बारें में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में सर्वप्रथम जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जिले में कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी जानकारियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने जिले में शराब तस्करी में चार सौ से अधिक प्रकरण दर्ज होने तथा 50 से अधिक वाहन जप्त करने, बजरी के संबंध में 15 प्रकरण दर्ज करने एवं 50 से अधिक डंपर जप्त करने, विशेष अभियान चलाकर 16 से अधिक नावें जप्त करने आदि के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि जिले में बड़े घटनाक्रमों में विभाग के साइबर सेल द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुए 48 घंटों के भीतर रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने अस्पताल से नवजात शिशु चोरी होने, पेट्रोल पंप लूट आदि प्रकरणों में सीसी टीवी के माध्यम से रेस्क्यू कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने की जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि वर्तमान में शहर में अभय कमांड के तहत 15 सीसीटीवी कैमरे तथा नगर परिषद् के माध्यम से 73 कैमरे कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि अभय कमांड प्रथम फेस की कैबलिन शुरू की गई है। फर्स्ट फेस में सौ कैमेरे तथा सेकंड फेस में लगभग 150 कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि बड़े गांवों में भी ग्रामीण स्तर पर सहयोग से दो तीन कैमरे लगाएं जाएं, जिससे कि प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सकें। जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने साबला में ग्राम वासियों के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि साबला में इस तरह की पहल करते हुए लगभग 24 कैमरे लगाए गए हैं। इस पर संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट एवं पुलिस महा निरीक्षक हिंगलाजदान ने इस पहल की सराहना की। जिला पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि युवा क्राइम को रोकने के लिए यूनिसेफ के माध्यम से वत्सल वार्ताएं विभाग द्वारा आयोजित किया जा रही है वहीं महिला सुरक्षा के लिए महिला थाना एवं अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में कानून शांति व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि डूंगरपुर जिले में सौहार्द का वातावरण है। यहां पर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का बहुत अच्छा सहयोग है उन्होंने कहा कि समय-समय पर शांति समितियों की बैठक भी की जाती है, जिसमें सदस्यों द्वारा बेहतरीन सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों एवं कार्यक्रमों के बारे में भी समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने के निर्देश जारी किए जाते हैं । साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील जारी की जाती है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक मनोज सामारिया, सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर मणिलाल तिरगर, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा राजीव शुक्ला, उपखंड अधिकारी आसपुर प्रवीण मीणा, उपखंड अधिकारी गलियाकोट विनीत, उपखंड अधिकारी चिखजी भी मौजूद रहंे।