जीवन शैलीगत विकारों के आयुर्वेद समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित
डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बचाव एवं आयुर्वेद उपचार की दी जानकारी
जीवन शैलीगत विकारों के आयुर्वेद समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जय गणपत जन कल्याण ट्रस्ट अलवर द्वारा स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय मोती डूंगरी में जीवन शैलीगत विकारों के आयुर्वेद समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ. पवन सिंह शेखावत ने कहा कि आज आमजन आधुनिक जीवन शैली के अंधे अनुकरण के कारण उच्च रक्तचाप मधुमेह मोटापा अनिद्र तनाव कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में आकर दुर्दशा के शिकार है तो दूसरी ओर अत्यधिक महंगे एवं दुष्प्रभाव युक्त दवाओं के सेवन से आज आमजन की समस्याएं दिन प्रतिदिन कम होने की बजाय बढ़ ही रही हं । ऐसे समय में आज जीवनशैलीगत विकारों के स्थायी समाधान के लिए आमजन को आयुर्वेद के विकल्प को संकल्प के रूप में अपनाना होगा ।