कोरोना का उपभोक्ताओं पर प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार संम्पन्न

कोरोना का उपभोक्ताओं पर प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न

कोरोना का उपभोक्ताओं पर प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार संम्पन्न

             KTGसमाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

कोरोना का उपभोक्ताओं पर प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न
देवास।
एम.पी.आर.पी.शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास के आई.क्यू.ए.सी. एवं वाणिज्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी का उपभोक्ता पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, गोधरा गुजरात के कुलपति प्रो. प्रतापसिंह चौहान थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कोरोना के प्रारंभ से अब तक के भारतीय उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले नकारात्मक एवं सकारात्मक प्रभावों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विकसित देशों और विकासशील देशों से भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए बताया कि हमारी अर्थव्यवस्था विपरीत परिस्थितियों में भी पटरी पर आ गई है। वेबिनार के द्वितीय सत्र की प्रमुख वक्ता शासकीय महाविद्यालय, मनावर की सहायक प्राध्यापक डॉ. अंकिता सोनी थी उन्होंने अपने उद्बोधन में उपभोक्ताओं की जीवनशैली पर होने वाले सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष का विवेचन किया। उन्होंने अपने प्रभावशाली पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोरोना महामारी के विभिन्न क्षेत्रों को समाहित किया।
         वेबिनार में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी के सहायक प्राध्यापक नरसिंह भिडे,कन्या महाविद्यालय के डॉ. जी.डी.सोनी, शासकीय महाविद्यालय हाटपीपल्या के सहायक प्राध्यापक निलेश टेलर एवं प्रो.जया कुशवाहा ने वेबिनार के विषय से सम्बंधित शोध पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक आयुक्त उच्च शिक्षा. म.प्र. श्री. चंद्रशेखर वालिम्बे एवं परामर्शदाता  उज्जैन संभाग उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक श्री आर.सी.जाटवा थे। वेबिनार के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं वेबिनार की संयोजक डॉ.वंदना मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय आई.क्यू.ए.सी. के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.भगत सिंह गोयल एवं प्रो.वर्षा गोले ने दिया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ.रितेश शर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी नेहा बघेल ने किया।वेबिनार में तकनीकी सहयोग सह संयोजक डॉ.लोकेश जारवाल एवं भावना जोशी का रहा।