कैदियों को एचआईवी ,टीबी, हेपेटाइटिस बी के बारे में जागरूक किया

कैदियों को एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी के बारे में जागरूक किया, महिला कैदियों ने मनाई रंगोली किया पुरस्कृत

कैदियों को एचआईवी ,टीबी, हेपेटाइटिस बी के बारे में जागरूक किया
कैदियों को एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी के बारे में जागरूक किया
-महिला केदियों ने मनाई रंगोली, किया पुरस्कृत
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। एचआईवी/एड्स के नोडल डॉ. शिवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को सुभीक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत राजोदा रोड स्थित जिला जेल देवास में कैदियों को एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सभी कैदियों की जाँच की गई। महिला केदियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए रंगोली बनाई एवं सभी को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में जिला उप जेल अधीक्षक जेआर मण्डलोई,  डॉ. निलेश, वैशाली, डापकू से जेपी खरे, अजय, आईटीसी से सुनीता, आदिल खान एवं जेल इंटरवेंशन से राहुल शर्मा बीपीएम एवं तुमुल सोसायटी से मुकेश, मुस्कान उपस्थित थे।  अंत में सभी का आभार एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सय्यद तस्कीन अली ने माना।