प्रेम प्रसंग में युवक ने थाने के बाहर खाया जहर हुई मौत
प्रेम प्रसंग
Ktg समाचार शेखर परमार उज्जैन ( मध्य प्रदेश )
"परिजन बोले…महाकाल थाने में समझौता हुआ था
उज्जैन: गंगा नगर ईदगाह के पास रहने वाले युवक ने शनिवार शाम महाकाल थाने के बाहर जहर खा लिया। उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
दीपक बाछना पिता केसरीमल 30 वर्ष निवासी गंगा नगर ईदगाह के पास डिश टीवी लगाने का काम करता था। उसका ज्ञानटेकरी पर रहने वाली युवती से प्र्रेम प्रसंग चल रहा था जिस पर युवती के परिजनों को आपत्ति थी। शनिवार शाम युवती और युवक के परिजन विवाद होने पर महाकाल थाने पहुंचे थे। दीपक के मामा गोपाल और विशाल ने बताया कि थानों में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने के बाद रवाना कर दिया था।
इस दौरान युवती को छोड़कर उसके परिजन चले गये। दीपक भी थाने से बाहर निकला और जहर खा लिया। उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात 9 बजे तक युवती भी अस्पताल में ही रही। यहां हालत बिगडऩे पर दीपक को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात 12.30 बजे के करीब दीपक की मृत्यु हो गई, जबकि युवती जिला अस्पताल से कहीं ओर चली गई थी।
लड़की के भाई ने मारपीट कर धमकाया था
दीपक के भाई बबलू व परिजनों ने बताया कि जिस युवती से दीपक का प्रेम प्रसंग था उसके भाई हंसराज ने पिछले दिनों दीपक के साथ मारपीट भी की थी। वह आये दिन दीपक को मारने की धमकी भी देता था, जबकि युवती दीपक से शादी करना चाहती थी।
सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डाला
दीपक ने मृत्यु पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाई व रिश्तेदारों को सुसाइड नोट भी डाला जिसमें लिखा था कि मैं दीपक बाछंग एक लड़की से प्रेम संबंध था। जब मैं और मेरा परिवार साथ में मेरे सभी मित्र विवाह का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गए थे। विवाह का प्रस्ताव रखने लेकिन उनके घर वालों ने स्पष्ट मना कर दिया और बोला कि हमारी समाज में रोटी व्यवहा है