महर्षि वाल्मीकि की जयंती कल धूमधाम से मनाई जाएगी, निकलेगा चल समारोह
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वाल्मीकि समाज के इष्ट देव महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ शहर अध्यक्ष धनराज सांगते व भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र रांगवे के नेतृत्व में उक्त आयोजन होगा। 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर वासुदेवपुरा से चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह का शुभारंभ वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना के साथ होगा। जो प्रमुख मार्गो से होते हुए अंबेडकर भवन पहुंचकर समाप्त होगा। समारोह में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ व समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ लोगों का स्वागत व सम्मान किया जावेगा। अंत में महाप्रसादी का वितरण होगा। वाल्मिकी समाजजनों से चंदूलाल बाली, सुरेश बंजारे, राजेंद्र दावरे, विजय कल्याणे, जगदीश भैरवै, शिव भेरव, मांगीलाल फतरोड़, संजय सांगते काका, कमलेश रांगवे, सतीश भेरव, राकेश बंजारे, बंटी बंजारे, अमर सांगते, राहुल भगत राज लावरे, सोनू पटवान, गोविंदा आदि ने उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।