लोह को स्वर्ण करे गुरु जैसा कोई न होये - सभापति

लोह को स्वर्ण करे गुरु जैसा कोई न होये - सभापति

लोह को स्वर्ण करे गुरु जैसा कोई न होये - सभापति

सभापति ने प्राथमिक शिक्षा के गुरु का लिया आशीर्वाद KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने अपनी प्राथमिक शिक्षा के गुरु के घर जाकर उनसे आशीर्वाद देकर गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाये दी। शनिवार को सभापति अमृत कलासुआ घाटी स्थित मोहमद निसार कुरैशी के निवास स्थान पर पहुंचे और अपने प्राथमिक शिक्षा के गुरु के दर्शन मात्र से भाव विभोर हो गए,सभापति ने उनसे आशीर्वाद लिया और शाल और माला पहनाकर गुरु के लिए स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर गुरु नासिर कुरैशी ने कहा कि बहुत कम ऐसा होता है कि बड़ा आदमी बनने के बाद भी अपने गुरु को नहीं भूले वो सच्चा गुरु भक्त कहलाता है,आज दिल को बहुत खुशी हुई कि आज गुरु पूर्णिमा के दिन एक शिष्य जो शहर का प्रथम नागरिक बन गया है और अपने गुरु को नहीं भुला। कुरैशी ने कहा कि में अपने ईश्वर से यही दुआ करूँगा कि शहरी की तरक्की में मेरा शिष्य दिन दुनि रात चौगनी तरक्की प्रगति करे। सभापति अमृत कलासुआ ने अपने गुरु से पुरानी यादो को भी सांझा किया और गुरु से निवेदन करने पर प्राथमिक शिक्षा में देश भक्ति गाना गाने को कहा जिस पर कुरैशी ने देश भक्ति की कविता सुनाकर सभी को अचंभित कर दिया। ज्ञात रहे श्री कुरैशी सेवा निवृत प्रधानाध्यापक है और अभी इनकी उम्र 84 वर्ष की है,श्री कुरैशी अपने जमाने के एक अच्छे स्पोर्ट्स मेन रहे है इन्हे वर्तमान में देश भक्ति की कविताएं और शायरी लिखने का शोक है इन्होने अभी तक 600 से अधिक कविताएं लिखी है।