डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्पन्न

डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्पन्न

डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्पन्न
डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना प्रतिनिधि मण्डल की बैठक सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अनुसूचित जाति प्रतिनिधि मण्डल द्वारा हाटपीपल्या के सद्गुरू रविदास धर्मशाला में बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा तहसील प्रांगण में स्थापना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में स्थापना एवं कार्यक्रम संयोजन कैलाश प्रिय कलेशरिया, संतोष पंचोली, पंकज सिंह धारू, कमल अहिरवार, राजेश गोयल, बाबूलाल रेकवाल, बाजीराव पाटोले, गणेश मडामे, लक्की पोरवाल, विनोद चौहान उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत संबोधन के बाद कार्यक्रम संयोजक श्री कलेशरिया ने स्थानीय लोगों अनुरोध किया हम 2013-14 में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम व स्थान देवगढ़ चौराहे पर घोषणा करवा चुके है। स्थानीय एकता व संगठन मजबूत न होने के कारण आज वह जागरूक लोगों के माध्यम से दूसरे महापुरुषों की मूर्ति लगाना तय हुआ है। हमने अनुसूचित जाति के जिला व प्रदेश स्तर के अपने नेता व समाजसेवियों के सहयोग से स्थानीय विधायक मनोज चौधरी द्वारा पुन: तहसील प्रांगण में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम तय किया है। विधायक का आभार मानते हुए हम सब देवास के हमारे अजा वर्ग के नेताओं के निर्देशन में नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। सभी अजा वर्ग के प्रतिनिधि उसमें शामिल करेंगे। स्थानीय समिति देवास जिला समिति के निर्देश पर कार्य करेगी। चालाक व विघ्न संतोषी लोग आपको गुमराह करेंगे। पद लोलुपता में लोग आपस में बिखराव पैदा करेंगे। ये काम संघर्ष करने वाले लोग कभी नही करते। बाबा साहब की विचारधारा पर चलकर हम एक नई अनुसूचित जाति की समिति तैयार कर रहे है। जिसमें युवाओं का योगदान रहे। हाटपीपल्या के हमारे शिक्षा रत्न लीलाधर रलोती, शंकरलाल रलोती, श्याम रलोती, गुलाब रलोती स्थानीय समिति के सम्मानीय संरक्षक रहेंगे और अतिशीघ्र युवा कार्यकारिणी घोषित करेंगे। इस अवसर पर बाबूलाल रेकवाल ने 11 हजार रूपए सहयोग राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय ने किया व मूर्ति स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे लीलाधर रलोती, संतोष मालवीय, जुगल रलोती, राजेश सिसोदिया, सुभाष मालवीय का आए हुए अतिथियों ने स्वागत किया।