ढोल नगाड़ों के साथ पांडालो में विराजित हुए गणपति बप्पा के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव

ढोल नगाड़ों के साथ पांडालो में विराजित हुए गणपति बप्पा के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव

ढोल नगाड़ों के साथ पांडालो में विराजित हुए गणपति बप्पा के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज,मो 9928103850

डूंगरपुर। ढोल नगाड़ों के थाप से साथ शुक्रवार को दस दिवसीय गणेश महोत्सव की हुई शुरुआत। शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद लोगो में गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के भर के विभिन्न गणेश मंदिरों को गणेश चतुर्थी के लेकर विधुत रोशनी से सजाया। वही शहर के विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों में सजे पंडालों में गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं स्थापित किया गया। इससे पूर्व विभिन्न मोहल्ले में भगवन गणेशजी की प्रतिमाओं को सांकेतिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आगे की युवाओं ने हाथ में केसरिया रंग के ध्वज लहरते हुए दिखे। वही डीजे पर भक्तिमय गीतों पर बच्चो से लेकर युवाओ से लेकर बुजुर्ग महिला व पुरुषों भगवान गणेश जी आगमन पर भक्तिमय गीतों थिरकते हुए दिखे। शहर के दर्जीवाड़ा, मोचिबाज़ार,कंसारा चौक, सोनिया चौक, फ़ौज का बण्डला, सुथारवाड़ा, भोईवाड़ा सहित शहर की कॉलोनियों गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।