बीमारियों का बढ़ते प्रकोप के बाद भी नही हो रही नालियों की साफ-सफाई

बीमारियों का बढ़ते प्रकोप के बाद भी नही हो रही नालियों की साफ-सफाई

बीमारियों का बढ़ते प्रकोप के बाद भी नही हो रही नालियों की साफ-सफाई
बीमारियों का बढ़ते प्रकोप के बाद भी नही हो रही नालियों की साफ-सफाई
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वर्तमान समय में विभिन्न बीमारियों का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में घरों के चारो ओर साफ-सफाई होना अतिआवश्यक है। नगर निगम की कचरा गाडिय़ों में भी साफ-सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। लेकिन शहर में कई वार्ड ऐसे भी है जहां सिर्फ साफ-सफाई के नाम पर ढिंढोरा पीटा जा रहा है। लेकिन जमीनी स्थल पर कार्य नही किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 25 के निवासी सुरेन्द्र मौर्य ने बताया कि ताराणी कालोनी में हमारे घर पीछे काफी गदंगी पसरी पड़ी है। जिस पर कोई ध्यान नही दे रहा है। इस संबंध में कई बार निगम अधिकारी व वार्ड दरोगा से निवेदन किया, लेकिन साफ-सफाई नहीं की गई। जिससे चारो तरफ हरी घास भी उग आई है। दरोगा से कहा कि इसकी शिकायत हम सीएम हेल्पलाइन पर कर देंगे। तो दरोगा ने कहा कि कर दो साफ-सफाई होने के बाद तो शिकायत वापस लोगे। श्री मौर्य ने निगम आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी से अपील की है कि वर्तमान में पनप रही बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए मौका मुआयना का साफ-सफाई की जाए।