आनंद उत्सव’’ तहत जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन।

चिमनाबाई स्कूल में आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, सभी ने उत्साह से लिया भाग।

आनंद उत्सव’’ तहत जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन।

आनंद उत्सव’’ तहत जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन।

चिमनाबाई स्कूल में आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, सभी ने उत्साह से लिया भाग।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । राज्य आनंद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले आनंद उत्सव के अन्तर्गत देवास जिले में आनंद विभाग द्वारा 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज शासकीय चिमनाबाई स्कूल देवास में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का आयोजन सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर समन्वयक राज्य आनंद संस्थान डॉ समीरा नईम, स्कूल की छात्राओं तथा महिलाओं ने सभागिता की।

समन्वयक राज्य आनंद संस्थान डॉ समीरा नईम ने बताया कि जिले में आनंद उत्सव 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। आज शासकीय चिमनाबाई माध्यमिक कन्या शाला में भी छात्राओं, पालक माताओं, महिला एवं शिक्षकों की सहभागिता के साथ आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 35 से 65 वर्ष की लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने अपने बचपन को याद करते हुए आनंद उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर आनंद की अनुभूति की। प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर रेस, रस्सा खींच और लंगड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के माध्यम से सभी ने अपनी सारी परेशानियों को भूलकर आनंद उत्सव को वास्तविकता में जिया।