नाथ समाज ने मकर संक्रांति एवं गुरू गोरक्षनाथ जी के जन्मोत्सव पर निकाला चल समारोह
नाथ समाज ने मकर संक्रांति एवं गुरू गोरक्षनाथ जी के जन्मोत्सव पर निकाला चल समारोह
नाथ समाज ने मकर संक्रांति एवं गुरू गोरक्षनाथ जी के जन्मोत्सव पर निकाला चल समारोह
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मकर संक्रांति एवं गुरु गोरक्षनाथ जी के जन्मोत्सव पर नाथ मोहल्ले स्थित गुरु गोरक्षनाथ जी के मंदिर परिसर से नाथ समाज द्वारा चल समारोह शहर में निकाला गया। जिसमे विधायक गायत्री राजे पवार, नगर निगम सभापति रवि जैन द्वारा नाथ मोहल्ले स्थित गुरु गोरक्षनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना कर जूलूस ढोल, ताशे, बैंड की धुन पर आरंभ करवाया। गुरु गोरक्षनाथ जी के इस विशाल जुलूस में गुरू गोरक्षनाथ, शीलनाथ बाबा, माता तुलजा भवानी-माता चामुंडा, भोलेनाथ की झांकी, चलित भजन मंडली आकर्षण का केंद्र रही। इस चल समारोह में महिलाएं, बच्चे-पुरुष झूमते नाचते दिखाई दिए। यह विशाल जूलूस नाथ मोहल्ले स्थित गुरू गोरक्ष नाथ के मंदिर परिसर से आरंभ होते हुए नयापुरा, घंटाघर, तीन बत्ती चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जवाहर चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गो से पुन: नाथ मोहल्ले स्थित गुरु गोरक्षनाथ जी के मंदिर परिसर के पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस विशाल जूलूस के बाद गुरु गोरक्षनाथ जी के मंदिर महाआरती का आयोजन रखा गया। आरती पश्चात तिल्ली के लाडू, खिचड़ी की प्रसादी का वितरण हुआ। इस अवसर पर अमृत नाथ, कालीचरण जी नाथ, चेतन योगी (पत्रकार), डॉक्टर गणेश नाथ, भीम नाथ, रितेश नाथ, दिनेश नाथ, नितिन नाथ, धर्मेंद्र नाथ, राकेश नाथ, आकाश नाथ, नानू नाथ सहित समस्त नाथ समाज के लोग उपस्थित थे।