गणमान्य लोगों ने आपसी भाईचारे का फर्ज निभाया
परीक्षा केंद्र पर प्रति पारी में 450 परिक्षार्थी पंजीकृत थे
गणमान्य लोगों ने आपसी भाईचारे का फर्ज निभाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बर्डोद अलवर राजस्थान राज्य सरकार द्वारा घोषित रीट परीक्षा कार्यक्रम के तहत कस्बे के राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने परीक्षा केंद्र पर प्रति पारी में 450 परिक्षार्थी पंजीकृत थे । जिनमें कुछ अज्ञात कारणों से अनुपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधालय प्रशासन एंव बहरोड़ पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा । वहीं उक्त परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी परिक्षार्थियों एंव उनके अभिभावकों के लिए सैनी समाज बोंद के संयुक्त तत्वावधान में सैनी समाज सेवा समिति के भवन परिसर में रहने खाने एंव ठहरने की बेहतर व्यवस्थाए रही । परिक्षार्थियों के लिए उपखंड बहरोड़ से परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए कस्बा क्षेत्र की समस्त निजी शिक्षण संस्थानों ने अपने वाहन उपलब्ध कराएं । जिसकी परिक्षा देने आए परिक्षार्थियों ने प्रशंसा की । इस दौरान सैनी समाज बोंद के पदाधिकारियों सहित समाज के प्रबुद्ध लोग वार्ड पंच एंव गणमान्य लोगों ने आपसी भाईचारे का फर्ज निभाया ।