ढीकवाड़ में कमला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहूँचा रीट पेपर

किसान आंदोलन पर फोड़ा अव्यवस्था का ठीकरा

ढीकवाड़ में कमला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहूँचा रीट पेपर
अलवर राजस्थान
ढीकवाड़ में कमला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहूँचा रीट पेपर
ढीकवाड़ में कमला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहूँचा रीट पेपर

ढीकवाड़ में कमला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहूँचा रीट पेपर

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र के मांढन थाना क्षेत्र में स्थित कमला महाविद्याल ढीकवाड़ परीक्षा सेंटर पर रविवार को पेपर लेट मिलने पर रीट अभ्यर्थियों ने बवाल खड़ा कर दिया । गौरतलब है कि पेपर सुबह 10 बजे शुरू होना था । लेकिन सेंटर पर परीक्षार्थियों को 11 बजे तक पेपर नहीं मिला । इसके बाद अभ्यर्थी कक्षों से बाहर आ गए । परीक्षा हाल से बाहर अभ्यर्थियों ने अपनी व्यथा मीडिया कर्मियों के सामान बयां की । दूर दराज से आये अभ्यर्थियों ने संस्था प्रबंधन सहित उपखण्ड और जिला प्रशासन को धत्ता बताते हुए विद्यार्थियों की व्यथा नहीं सुनने का आरोप लगाया । आरोप लगाते हुए कहा कि रूम नम्बर 3 में टीचर कमरा बन्द कर अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे । रूम नम्बर 3 वालों को पहले ही ओ.एम.आर. सीट भर के दे दी गई थी । जबकि अन्य परीक्षा कक्षों में 11 बजे तक पेपर नहीं दिया गया था । पेपर परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति में खोले गये हैं । जिसको लेकर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन से शिकायत की लेकिन उनकी नहीं सुनने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया और कक्ष से बाहर आ गये । सेंटर पर मनमर्जी का आरोप लगाते हुए रूम नम्बर तीन से भरी हुई ओ.एम.आर.सीट को बाहर लाकर दिखाते हुए नजर आये । अभ्यर्थियों ने कहा कि सेंटर पर करीब 500 अभ्यर्थियों की परीक्षा है । सब कक्षों से बाहर आ गए और प्रथम चरण की परीक्षा नहीं दी । यहां आए अभ्यर्थियों ने बताया कि एक अभ्यर्थी की जमकर पिटाई की गई है । जिसे बाद में पुलिस लेकर गई है । परीक्षा सेंटर पर हुड़दंग और पेपर आउट की सूचना पुलिस व प्रशासन को मिलने पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी मय जाब्ले ने मौके पर पहूँचकर स्थिति को काबू में किया । बार बार अपील करने पर भी नहीं मान रहे हुड़दंगियां पर पुलिस कठोरता से पेश होती नजर आई । कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि उनके यहां पर पेपर ही देरी से आए थे । इस कारण अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है । बाकी आरोप गलत हैं । लेकिन अभी तक प्रशासन ने वहां की गड़बड़ी या अनियमितता या पेपर लीक होने जैसी जानकारी नहीं दी है । इंटरनेट बंद होने के कारण सूचना लोगों तक नहीं पहुंच सकी । इस कारण अभ्यर्थी ही एक दूसरे को फोन के जरिए जानकारी देने में लगे थे । जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने अनाउंसमेंट कर अभ्यथः रीयों को दूसरी पारी के पेपर शान्तिपूर्वक करने की अपील की । जिससे दूसरी पारी की परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गई । जिला प्रशासन एसओजी और पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं । जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने का ठीकरा शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर फोड़ दिया । जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है । जाम के कारण प्रश्न पत्र 15 मिनट देरी से पहुंचे । जिला कलक्टर ने प्रश्न पत्र लीक होने या किसी तरह की नकल कराने की बात से इंकार किया है । परीक्षा केंद्र से बाहर आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कमरा नंबर तीन में परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों के पास मोबाइल व किताबें भी थी । वहीं असल परीक्षार्थी के बजाए कोई और पेपर दे रहा था । अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों को पहले ही प्रश्न पत्र बांट दिए । उनकी ओएमआरशीट भी भरी हुई थी । आरोप लगाते हुए छात्र कमरों से बाहर आए और हंगामा करने लगे । पुलिस ने हंगामा करने वाले तीन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है । डीकवाड़ में सेंटर पर रीट की परीक्षा थी । पेपर लाने वाले अधिकारी ट्रेफिक में फंसने के कारण लेट हो गये । पेपर लेट हो जाने के चलते बच्चों ने हंगामा कर दिया है कि पेपर आउट हो गया । पेपर आउट होने के अभी कोई तथ्य सामने नहीं आये है । प्रथम पारी का पेपर नहीं हुआ है । दूसरी पारी शान्तिपूर्ण हुई है । जाँच में जैसी भी रिपोर्ट आयेगी उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी । कुछ लोग बदमाशी कर रहे थे । उन्हें हिरासत में लिया गया है । डीकवाड़ कॉलेज में शाहजहाँपुर बोर्डर पर किसान आंदोलन के चलते ट्रेफिक अव्यवस्था हो जाने से हमारे पेपर 15 मिनट लेट आये । ओ.एम.आर सीट पहले दे चुके थे । जब पेपर आया तो ओ.एम.आर सीट और पेपर के कोड मिलाये । वो बोर्ड की व्यवस्था के अनुसार अलग अलग है । कुछ लोग जो पेपर की तैयारी नहीं करके आये थे । उन्होने अफवा फैला दी कि पेपर लीक हो गया है पहले से सोल्व हो गया है और बायकाट कर दिया तथा अन्य भोले भाले बच्चों को केंपस में ले आये । उनको ये भी कहा गया कि दूसरी पारी का पेपर भी आउट हो गया है । अब दूसरी पारी के पेपर के लिए ज्यादातर बच्चे तैयार हो गये हैं । जिन बच्चों ने अफवाह फैलाई है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । ना ही तो पेपर लीक हुआ है ना ही किसी को कोई किताबे नहीं मिली हैं कोई चीटिंग नहीं है । पहला पेपर इसी सेंटर पर दुबारा लिया जायेगा । राममूर्ति जोशी पुलिस भिवाड़ी परीक्षा सेंटर पर पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबन्ध थे । पेपर लेट हो जाने से छात्रों और अभिभावकों में शक पैदा हो गया कि पेपर लेट क्यों हो गया है । जिसके चलते छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । छात्रों को समझाईस की गई है । अब स्थिति नियंत्रण में है । हंगामें की वजह से छात्र पेपर नहीं दे सके है । पहला पेपर इसी सेंटर पर दुबारा करवाया जायेगा ।