करणी सेना ने ठेकेदार के विरूद्ध तहसीलदार के नाम दिया ज्ञापन
करणी सेना ने ठेकेदार के विरूद्ध तहसीलदार के नाम दिया ज्ञापन
करणी सेना ने ठेकेदार के विरूद्ध तहसीलदार के नाम दिया ज्ञापन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। करणी सेना कार्य जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा के नेतृत्व में नेवरी रोजडी रोड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नेवरी चौकी प्रभारी एसआई मीणा को तहसीलदार के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि नेवरी रोजडी रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना अंर्तगत बनाया गया है। रोड बनने के 3-4 दिन में ही रोड का डामर उखडऩे लग गया जिससे रोड की हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई। जिससे आवागमन में काफी परेशानी होने लगी तथा रोजडी व नेवरी के युवा रनिंग करते हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है। संगठन के रोहितसिंह रोजडी ने बताया कि इस बारे में ठेकेदार से बात की तो उसने कहा कि आपको जहां शिकायत करना है कर दो हमको फर्क नहीं पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द रोड की मरम्मत करवाई जाए । ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह, राहुल बाबा, नगर अध्यक्ष चेतन बन्ना, धर्मेन्द्रसिंंह, हर्ष बन्ना, भीमसिंह,दीपेन्द्र सिंह, बीरबलसिंह, देव सा, यश बना, प्रदीपसिंह, अजयसिंह, नवीन पटेल, कुलदीप बन्ना, आदि बन्ना, रघु बन्ना, कान्हा बन्ना आदि उपस्थित थे।