पानी छोडऩे के पैसे मांगने पर खेत मालिक ने की मारपीट, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। ग्राम सिरोल्या निवासी पवन पिता शंकरलाल चोडिय़ा 31 वर्ष वहीं के निवासी संदीप नाथ के यहां पर खेत में पानी छोडऩे का कार्य करता है। पवन जब अपनी मजदूरी के पैसे मांगने के लिए संदीप के पास गया तो वहां पर मौजूद सुभाष ने अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ मिलकर पवन के साथ गालीगलोच करते हुए मारपीट की। पवन ने जिसकी शिकायत बरोठा में दर्ज कराई। पवन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह करीबन 15-20 दिनों संदीप उर्फ चिकीनाथ के खेत पर पानी छोडऩे का कार्य कर रहा था। दिनांक 20 नवंबर को रात करीबन 9 बजे के आपास संदीपनाथ को फोन लगाया और अपनी मेहनत के पैसों की मांग की तो संदीप ने रूपये देने से मना कर दिया और हमारे बीच फोन पर ही कहासुनी हो गई। तत्पश्चात सदीपनाथ मेरे घर के बाहर आया और मेरे साथ गालीगलोच करते हुए मेरे घर के दरवाजे पर लात मार दी। जिसके बाद संदीप और उसके भाई मोनु नाथ, पिता सुभाष नाथ मारपीट की व जातिसूचक शब्द कहें। जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी हमने 100 नंबर गाड़ी को दी। पुलिस द्वारा मुझे इलाज के लिये बरोठा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से मुझे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ मेरा इलाज चल रहा है। पवन की रिपोर्ट पर बरोठा पुलिस ने सुभाष, चिंकी उर्फ संदीप, मोनू नाथ सहित अन्य 4 से 5 लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।