अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्य करते हुए बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ट्रक से 200 कार्टन अवैध शराब की जप्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्य करते हुए बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ट्रक से 200 कार्टन अवैध शराब की जप्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्य करते हुए बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ट्रक से  200 कार्टन अवैध शराब की जप्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 200 कार्टन अवैध शराब के एक तस्कर किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर चौकी बॉर्डर पर सोमवार को दोपहर में प्रथम चौकी के सामने नाकेबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक वाहन से उदयपुर की तरफ से गुजरात अवैध शराब तस्करी के लिए जा रहा है। मुखबिर की सूचना विश्वासी होने पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा ट्रक को रुकवा कर। चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राकेश पुत्र नारायण लाल जाट उम्र 26 साल निवासी जाटों का खेड़ा पुलिस थाना खेरोदा जिला उदयपुर होना बताया। गाड़ी के पीछे लगे लकड़ी के पट्टो को हटाकर तलाशी लेने पर अंदर सफेद कट्टे भरे हुए थे। जिसे चालक को पूछने पर बताया कि कट्टों में सॉफ स्टोन भरा हुआ है। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस द्वारा को सॉफ स्टोन के कट्टो हटाकर देखा तो कट्टो की आड़ में नीचे शराब के कार्टून भरे हुए पाए गए। पुलिस ने चालक से शराब पर कब्जे में रखने व परिवहन के बारे में पूछने पर कोई भी अनुज्ञा पत्र नहीं होना बताया। जिस पर पुलिस ने ट्रक में से कटे हटाकर देखा तो विभिन्न प्रकार की स शराब कार्टून अंग्रेजी शराब के पाए गए जिसे छिपा कर रखी शराब के कटों को नीचे उतरकर व गिनती की गई तो 138 कार्टन मेक डॉल नंबर वन व्हिस्की प्रत्येक में 12,12 बोतल,38 कार्टन मेक डॉल नंबर वन व्हिस्की प्रत्येक में 48-48 पावे,24 कार्टन एंपियर ब्लू व्हिस्की प्रत्येक कार्टन में 48-48 पव्वे भरे होना पाया गया। जिस पर सेल फॉर हरियाणा लिखा हुआ पाया गया जो कुल 200 कार्टन शराब कब्जे में रखकर परिवहन करने का कोई वैद्य कागज नहीं होने पर पुलिस ने शराब एवं वाहन को जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपिद्वारा अवैध शराब का कंटेनर उदयपुर से प्राप्त करना व गुजरात के वडोदरा ले जाना बताया जब सुधा शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आकि गई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई में बिछीवाड़ा थाना अधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर चौकी हेड कांस्टेबल सुशील कुमार,बिछीवाड़ा कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, वसीम खान, जितेंद्र कुमार, कुणाल, देवी सिंह मौजूद थे।