भुवनेश्वर गाँव के जंगल मे पेड़ लटका मिला सडा-गला शव

भुवनेश्वर गाँव के जंगल मे पेड़ लटका मिला सडा-गला शव

भुवनेश्वर गाँव के जंगल मे पेड़ लटका मिला सडा-गला शव

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर गाँव के पास जंगल में पेड़ से युवक का सडा-गला लटका हुआ शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई | पुलिस के अनुसार भुवनेश्वर गाँव के जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने जंगल में पेस से एक शव रस्सी से लटका हुआ देखा जो की काफी सडा-गला था | ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बिछीवाडा थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया | वही इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और मृतक की पहचान की कोशिश की | लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई | इधर मौके पर शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुँचाया और मोर्चरी में रखवाया | फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस शिनाख्गती के प्रयास में जुटी है |