गांधीगिरी से प्रयास लाया रंग कोविड टीकाकरण हुआ सफल घर-घर गांधीगिरी से दिया दस्तक लोग ने लगाए टीके
गांधीगिरी से प्रयास लाया रंग कोविड टीकाकरण हुआ सफल घर-घर गांधीगिरी से दिया दस्तक लोग ने लगाए टीके
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर। जिला प्रषास व स्वास्थ्स विभाग जिले में सम्पूर्ण कोविड टीकाकरण के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिससे के आमजन को कोविड टीकाकरण का सुरक्षा चक्र मिल सके। ऐसे में डॅूगरपुर के शहरी क्षेत्र में गांधीगिरी के माध्यम से कोविड टीकाकरण से वंचित रहे लोगो से सम्पर्क कर टीका लगाया गयां। गांधीगिरी से अभियान को सफल बनाते हुए प्रथम दिन 21 लाभार्थियों के टीके लगाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण टीकाकरण को बढावा देते हुए वंचित रहे लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण से जोड़ने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र में वंचित रहे लाभार्थियों की लिस्ट बना कर घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य दल ने बार-बार उन्हे समझाइष किया लेकिन भ्रम व भ्रांतियों की वजह से वह टीका लगाने को तैयार नही हो पा रहे थे। ऐसे में गांधीगिरी से प्रयास किया गया जिसमे हर घर पर पुनः संपर्क किया गया और गुलाब का फूल भेट कर व टीकाकरण से संबंधित भ्रम को दूर करने के लिए स्वय विभाग के आला अधिकारियों ने सम्पर्क किया साथ ही टीका लगाने के लिए समझाइश कर टीका लगवाया। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि गांधीगिरी के माध्यम से वंचित रहे हर एक लाभार्थियो से सम्पर्क कर टीका लगाने का कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक के सभी का सम्पूर्ण टीकाकरण ना हो जाए। प्रथम दिन 1 से 10 वार्ड मे टीम द्वारा कार्य किया गया जिसमे 21 लोगो के प्रथम डोज टीकाकरण किया गया।