प्रेम स्वीट्स परिवार शिवपुरी के द्वारा तृतीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

तीन सैकड़ों लोगों ने करवाया वैक्सीनेशन

प्रेम स्वीट्स परिवार शिवपुरी के द्वारा तृतीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
तीन सैकड़ा लोगो ने कराया वैक्सीनेशन

प्रेम स्वीट्स परिवार शिवपुरी के द्वारा तृतीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन विष्णु मंदिर के सामने प्रेम विला हाउस 18 +45 से सभी  वर्ष के आयु वर्ग का मनेाबल बढ़ाया और किया मोटिवेट...

शिवपुरी- इन दिनों 18+45  वर्ष से सभी आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में शहर की समाजसेवी *प्रेम स्वीट्स परिवार* द्वारा स्थानीय विष्णु मंदिर के सामने प्रेम बैला में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए प्रेम स्वीट्स द्वारा 18+ 45 से सभी आयु के ऑफलाइन  पंजीयन वालों के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।  इस द्वितीय शिविर में आज प्रेम स्वीट्स परिवार के राजेश जैन एवम लाइन्स साउथ क्लब के तत्वधान में लगाया गया जिसमे लायंस क्लब के पदाधिकारी राकेश जैन सचिव सौरव सांखला जिला टीकाकरण अधिकारी श्री संजय ऋषिस्वर  माननीय एसडीएम महोदय डिप्टी कलेक्टर महोदय आदि  मौजूद रहे जिसमें जानकी सेना संगठन के सदस्यगण रमन अग्रवाल, रितिक गर्ग जी, शुभम शर्मा, विकल्प जैन विकास गोयल आदि लोग उपस्थित रहे । आज के शिविर में 200 लोगो को टीका लगाया गया प्रेम स्वीट्स परिवार एवम लायंस क्लब की तरफ से वैक्सीन लगवाई  यहां आए 18+ से45 के सभी  आयु वर्ग के लोगों को मनोबल बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन में योगदान देने का आह्वान किया साथ ही मोटिवेट करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन किए जाने के कारण, प्रभाव व कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की गई ताकि यह युवा आगे आकर अपने अन्य साथियों को भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और जल्द-से-जल्द अधिक से अधिक संख्या में सभी आयु वर्ग के अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर सकें।