विश्व कैंसर दिवस पर अमलतास यूनिवर्सिटी ने निकाली जागरूकता रैली
जो लोग डरते हैं कैंसर से उनको यह समझाया जाए कि डरने से अच्छा है कि हम बीमारी का सामना करें।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में देवास शहर में अमलतास यूनिवर्सिटी द्वारा जागरूकता रैली निकली गई। अमलतास में कैंसर काे लेकर कार्यशाला की गई। उद्देश्य आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक करना था। जो छात्र-छात्राएं मेडिकल कि पढ़ाई कर रहे हैं वे कैंसर के मरीजों को देखकर सही से उपचार कर सके
विश्व में पिछले वर्ष 10 मिलियन लोग की मृत्यु हुई है। कैंसर के कारण विश्व कैंसर दिवस का यही उद्देश्य होता है। लोगों को जागरूक किया जाए साथ ही जो लोग डरते हैं कैंसर से उनको यह समझाया जाए कि डरने से अच्छा है कि हम बीमारी का सामना करें।अमलतास के लगभग एक हजार छात्र-छात्राए जिसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज ने महारैली में भाग लिया। साथ ही अमलतास में कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ. एसएस नय्यर, रमन कैंसर हॉस्पिटल, डॉ. राकेश तारण इंदौर डॉ. शोभा सुध, जीडीसी कॉलेज प्राचार्य देवास अमलतास के कैंसर सर्जन डॉ. अकबर अली साबिर, डॉ. अखिल मोह्हमद, डॉ. विजय बैरागी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, अधीक्षक डॉ. प्रशांत एवं जीडीसी की छात्राएं, अमलतास के डॉक्टर्स उपस्थित थे।