संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹96/- से ₹102/- प्रति शेयर

संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा   रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹96/- से ₹102/- प्रति शेयर
संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹96/- से ₹102/- प्रति शेयर

संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा 

रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को खुलेगा, प्राइस बैंड ₹96/- से ₹102/- प्रति शेयर

प्रति इक्विटी शेयर की कीमत ₹96/- से ₹102/- के बीच रखी गई है, जिसकी फेस वैल्यू ₹5 है।

बिड/ऑफर खुलने की तारीख- मंगलवार, 12 अगस्त 2025

बिड/ऑफर बंद होने की तारीख- गुरुवार, 14 अगस्त 2025

मिनिमम बिड लॉट: कम से कम 144 इक्विटी शेयर और उसके बाद 144 शेयरों के मल्टीपल में।

मुंबई, 7 अगस्त 2025: रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्रति इक्विटी शेयर की कीमत ₹96 से ₹102 के बीच तय की है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू ₹5 है।

कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO या ऑफर) सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 12 अगस्त 2025 से खुलेगा और गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 144 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 144 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

यह IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। इसमें प्रमोटर्स व प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स 94,12,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे। 

नए शेयर जारी करने से प्राप्त ₹210 करोड़ में से ₹159 करोड़ तक का इस्तेमाल कंपनी के कुछ कर्ज को चुकाने या उसका आंशिक भुगतान करने के लिए होगा।

कोलकाता में मुख्यालय वाली रीगल रिसोर्सेस, भारत में मक्का आधारित विशेष उत्पादों की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर्स में से एक है, खासकर क्रशिंग कैपेसिटी के लिहाज से। F&S रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कुल स्थापित क्रशिंग कैपेसिटी 750 टन प्रति दिन (TPD) है।

कंपनी मक्के से बनी मूल मक्का स्टार्च और मॉडिफाइड स्टार्च (एक पौधा आधारित प्राकृतिक स्टार्च) बनाती है; को-प्रोडक्ट जैसे ग्लूटेन, जर्म, समृद्ध फाइबर और फाइबर; और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स जैसे फूड ग्रेड स्टार्च, मक्का का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर।

यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है, जो फूड प्रोडक्ट्स, कागज, पशु चारा, और चिपकने वाले पदार्थ जैसे डायवर्स इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं। इसका बिजनेस मॉडल तीन मुख्य ग्राहक वर्गों के इर्द-गिर्द  है: एंड प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स, इंटरमीडिएट प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स, और डिस्ट्रीब्यूटर्स/होलसेल ट्रेडर्स।

कंपनी का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बिहार के किशनगंज में स्थित है। ये जीरो लिक्विड डिस्टार्ज (ZLD) वाला मक्का मिलिंग प्लांट है। इसके प्रमुख निर्यात बाजार नेपाल और बांग्लादेश हैं।

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में इमामी पेपर मिल्स लिमिटेड, मैनिओका फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंचुरी पल्प एंड पेपर, कुश प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री गुरु ऑयल इंडस्ट्रीज, मयंक केटल फूड लिमिटेड, आर्नव सेल्स कॉर्पोरेशन, AMV सेल्स कॉर्पोरेशन, इको टेक पेपर्स, जीनस पेपर बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड, कृष्णा टिश्यूज प्राइवेट लिमिटेड, मारुति पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, और एम/एस वासु एंड संस शामिल हैं।

रीगल रिसोर्सेस का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2024 में ₹600.02 करोड़ से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 में ₹915.16 करोड़ हो गया, जो 52.52% की वृद्धि दर्शाती है। यह मुख्य रूप से मैन्युफैक्चर्ड और ट्रेडेड सामानों की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण हुआ। इस साल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 115.28% बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2024 में ये ₹22.14 करोड़ था जो 2025 में बढ़कर ₹47.67 करोड़ हो गया।

 

पैंटोमाथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए किया जा रहा है, जिसमें ऑफर का अधिकतम 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) को प्रोपरेशनल आधार पर आवंटित होगा, कम से कम 15% गैर-संस्थागत निवेशकों को, और कम से कम 35% रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों को आवंटित होगा।