देवरिया चतरा से 1 कुपोषित बच्चे को कुपोषण उपचार
देवरिया से 1 कुपोषित बच्चे को कुपोषण उपचार
चतरा जिला के देवरिया पंचायत की पोषण सखी सुषमा कुमारी ने आज अपने क्षेत्र देवरिया से 1 कुपोषित बच्चे को कुपोषण उपचार
केंद्र में भर्ती करवाया सुषमा कुमारी ने अपने गांव में सर्वेक्षण करके कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराने का प्रयास करती रहती हैं पोषण सखी अपना हर एक काम बखूबी से निभाती है सिर्फ कुपोषित बच्चे ही नहीं बल्कि गर्भवती धात्री जीरो से 6 साल के बच्चे को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करती है उन्हें भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र में कोई कुपोषित ना हो गर्भवती को कैसे रहना है खानपान साफ सफाई मातृत्व वंदना सुकन्या योजना हर काम निष्ठा पूर्वक करते हैं और बदले में सरकार उनसे सौतेले पन का व्यवहार करते हैं .
हम पोषण सखी बहनों का छह माह से मानदेय रुका हुआ है हम पोषण सखी अपना और अपने परिवार का पेट जैसे तैसे भर रहे हैं ऐसे करोना काल समय में पोषण सखी बहने कुपोषण उपचार केंद्र में बराबर बच्चों को भेजते रहते हैं कुपोषित बच्चे को भेजते रहते हैं और उन्हें कुपोषित बच्चे को ले जाने के लिए कोई भाड़ा भत्ता नहीं मिलता है हम सभी पोषण सखी अपने उपायुक्त महोदया से नम्र निवेदन करते हैं कि हमारा मानदेय जल्द से जल्द मिले