पलामू: माइंस संचालकों ने एसडीएम को उपलब्ध कराई करोना राहत सामग्री
पत्रकारों को दिया गया ऑक्सिमिटर
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखण्ड
देशव्यापी चल रहे करोना महामारी में माइंस संचालकों ने इस महामारी से निपटने के लिए छत्तरपुर एसडीएम नरेंद्र गुप्ता को करोना राहत सामग्री भेंट की। पलामू जिले के छतरपुर अंतर्गत माइंस संचालक महादेवा कंस्ट्रक्शन, श्रेया स्टोन, श्याम स्टोन, गौतम एवं एमजीसीपीएल ने सम्मिलित रूप से मंगलवार को छतरपुर अधिकारी नरेंद्र गुप्ता को 10 पीपीई किट, 70 ऑक्सीमीटर और 120 जोड़ी ग्लब्स उपलब्ध कराया। माइंस संचालकों ने बताया कि इस महामारी के तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए तथा उससे बचाव के लिए इन सामग्रियों को छतरपुर में राहत कार्य के लिए सौंपा गया।
पीडीएस डीलरो को दिया जाएगा सामग्री
वही एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ऑक्सीमीटर व ग्लव्स छत्तरपुर अंतर्गत सभी पंचायतों के पीडीएस डीलर को उपलब्ध कराया जाएगा डीलर पास आने वाले लाभ हो जो अनाज के लिए आते हैं उन सभी परिवार पर नजर रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तापमान व ऑक्सीजन भी ना पाएंगे जिसकी रिपोर्ट संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को देंगे
पीडीएस डीलरो को दिए कई निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने पीडीएस डीलरो करोना संबंधी कुछ निर्देश जारी करते हुए कार्ड धारियों के परिवार में किसी तरह की बीमारी, टीकाकरण की जानकारी, लाभुक के परिवार में किसी सदस्य के मृत्यु की जानकारी, परिवार में विवाह इत्यादि की जानकारी तथा करोना से पीड़ित की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी लिखित रिपोर्ट देंगे। यदि कोई लाभुक राशन नहीं उठा रहा तो उसकी भी जानकारी रखेंगे।
पत्रकारों को भी दिया गया ऑक्सिमिटर और ग्लव्स
नरेंद्र गुप्ता ने एक ऑक्सीमीटर और ग्लव्स पत्रकार संघ को दिया ताकि किसी तरह की जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें तथा कार्यरत सभी पत्रकारों को ग्लव्स भी दिया गया।