KTG समाचार चतरा
KTG समाचार हंटरगंज ( चतरा) झराखण्ड-
एनएच-22 पर .. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मुरैनवा-तरवनवा के समीप से कुछ अपराधियों ने एक पिकअप वैन लूट का फरार हो गए थे। पिकअप वैन नंबर बीआर-02 जी 2371 बिहार के गया जिला के आमस थाना के अकौना गांव निवासी अजीत कुमार का है। स्थानीय पुलिस को लूट की सूचना दी थी। उसी समय से पुलिस वाहन की बरामदगी और अपराधियों की पहचान के लिए कोशिश कर रही थी। पुलिस ने उक्त वाहन को सोमवार को बरामद कर लिया। साथ ही साथ लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों को भी धर दबोचा है। उनके पास से लोडेड देशी कट्टा और लूटा हुआ मोबाइल भी मिला है। वाहन की बरामदगी बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर से की गई है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह कर रहे थ। टीम में अवर निरीक्षक विनोद कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक वकील सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना के समीप चोरी किया गया पिकअप वैन खड़ी है छापेमारी दल वहां के लिए निकल पड़ा। पुलिस को देख अपराधी ने भागने की कोशिश करने लगे। पिकअप वैन लेकर जैसे ही भागना चाहा, उसी दौरान उसे दबोच लिया गया। जिसमें दोनों अपराधी सदर थाना क्षेत्र के हैं। एक बिंड मोहल्ला निवासी मो. सिकंदर का पुत्र मो. शहंशाह (22 ) तथा दूसरा तपेज गांव निवासी द्वारिका रविदास का पुत्र दीपक कुमार दास का नाम शामिल है। उनके पास से देसी लोडेड कट्टा व वरदी एक मोबाइल बरामद हुुुआ।