वार्ड से हारने पर सांत्वना देने गए पड़ोसी से की अभद्रता
पूर्व पार्षद द्वारा गाली एवं धमकी दिए जाने पर रहवासी ने थाने में की शिकायत
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। वार्ड क्रमांक 32 के पूर्व पार्षद द्वारा गाली गलोच व धमकी देकर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए वार्ड के रहवासी ने थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता शिखा ओझा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं 16 गायत्री नगर की निवासी हूँ। मेरे पड़ोसी मनोज राय जो कि पूर्व में भाजपा से पार्षद थे और वर्तमान में पार्टी द्वारा टिकिट नही दिए जाने पर उन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी को वार्ड से निर्दलीय चुनाव में उतारा था, लेकिन वे हार गई। बुधवार को चुनाव का निर्णय आने के बाद पड़ोसी होने के नाते मैं उनके घर पर मिलने गई थी। घर पर मौजूद परिवार के सदस्य व पूर्व पार्षद मनोज राय ने अभद्र व्यवहार व गाली गलोच कर मुझे घर से निकाल दिया। मेरे व मेरे परिवार द्वारा समझाने पर भी नही माने। वही मेरी सासू माँ जो कि विकलांग है, उन्हें लंगड़ी कहने लगे। शिकायतकर्ता श्रीमती शिखा ओझा ने थाने में आवेदन देकर मांग की है कि पूर्व पार्षद मनोज राय पर कड़ी कार्यवाही करे। ऐसे में मेरे परिवार के साथ कुछ भी हानि होती है तो उसका उत्तरदायित्व पूर्व पार्षद मनोज राय व उनका परिवार होगा।