उप निरीक्षक आईसी थाना के नेतृत्व में थाना कोतवाली अलवर में टीम का गठन किया
मोबाईल से दीपावली पर इलैक्ट्रोनिक सामान ऑफर पर लेने का फोन आया तथा मेरे से 1500 रु धोखे से फोन पे पर डलवा लिये अब मेरे से ओर रुपये डालने के लिए कहकर बिजली घर चौराहे पर बुला रहे है
उप निरीक्षक आईसी थाना के नेतृत्व में थाना कोतवाली अलवर में टीम का गठन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले में लगातार बढ़ रही ठगी की वारदातों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार बढ़ते अपराधो की रोकथाम को लेकर सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं हरिसिह धायल वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन मे रामकिशन उप निरीक्षक आईसी थाना के नेतृत्व में थाना कोतवाली अलवर में टीम का गठन किया गया। कार्यवाही विवरण- 19 अक्तूबर को मोहित कानि कोतवाली अलवर ने बताया कि उन्हें मोबाईल से दीपावली पर इलैक्ट्रोनिक सामान ऑफर पर लेने का फोन आया तथा मेरे से 1500 रु धोखे से फोन पे पर डलवा लिये अब मेरे से ओर रुपये डालने के लिए कहकर बिजली घर चौराहे पर बुला रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम थाना से रवाना होकर बिजलीघर चौराहा पहुंचकर मोबाईल नम्बरों पर वाट्सअप काल कानि. मोहित ने किया तो उसे बिजली घर सर्किल पर पावर हाउस के पीछे आने के लिये कहा जिस पर पावर हाउस के पीछ गली में वह पहुंचा तो वहां पर एक क्रेटा गाडी रंग सफेद नम्बर RJ O2 CG 5122 खडी हुई दिखाई दी जिसमें 5 व्यक्ति बैठे हुए फोन से बात करते हुये दिखाई दिए जो पुलिस जब्ता को देखकर गाडी लेकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने गाडी को बडी मुश्किल से रूकवाया व उन पांचो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो गाडी के चालक ने पर पुलिस ने गाडी को बडी मुश्किल से रूकवाया व उन पांचो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो गाडी के चालक ने अपना नाम शहरून खान पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खरसनकी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर होना बताया व अरमान खान पुत्र असलूप खान जाति मेव उम्र 22 साल निवासी गांव बडका अलीमुद्दीन थाना रोजका मेव जिला नूह मेवात हरियाणा व शाहरूख खान पुत्र भूरू खान जाति मेव उम्र 21 साल निवासी गांव खोहबास थाना किशनगढ़बास जिला अलवर आरिफ खान पुत्र खुर्शीद खान जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम दिलावरपुर थाना सदर जिला अलवर असलम खान उर्फ अल्ली पुत्र आसू खान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ग्राम सैमला खुर्द थाना गोविन्दगढ जिला अलवर होना बताया ।