लकड़ी तस्करी खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्यवाही 1क्रेन,1 ट्रक व कार सहित 3 लोगों किया डिटेन

लकड़ी तस्करी खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्यवाही 1क्रेन,1 ट्रक व कार सहित 3 लोगों किया डिटेन

लकड़ी तस्करी खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्यवाही 1क्रेन,1 ट्रक व कार सहित 3 लोगों किया डिटेन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए 1 क्रेन,1ट्रक व एक कार सहित 3 लोगों किया डिटेन। डीएसटी टीम हैड कानि नवीन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी ने बीती रात अवैध रूप से लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्यवाही की गई। कुमार ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि आसपुर थाना सर्कल के वाडा घोड़िया गांव में तस्करो द्वारा हरे पेड़ो की कटाई कर बड़े बड़े लकड़ी के गट्ठे बनाकर क्रेन के जरिए ट्रक में भरकर गुजरात ले जाने वाले हैं। जिसके एस्कॉर्ट में एक स्विफ्ट कार भी लगी हुई है। सूचना पर डीएसटी टीम ने वाडा घोड़िया पहुँचे जहाँ पर सड़क के किनारे अवैध रूप से गीली लकड़ी से भरे ट्रक व क्रेन व एस्कॉर्ट में लगी एक स्विफ्ट कार खड़ी मिली। पूछताछ में लकड़ी परिवहन सम्बंधित कोई भी वैध कागजात नहीं होना पाया व लकड़ी से भरे ट्रक को गुजरात ले जाना बताया। जिस पर डीएसटी टीम ने तीनों वाहनों मय चालको सहित 3 लोगों डिटेन कर आसपुर पुलिस किया सुपूर्द। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कानि नवीन कुमार, कानि महावीर,राजगोपाल, चालक पंकज मौजूद थे।