एक शराबी द्वारा स्कूल में उत्पात की घटना
एक शराबी द्वारा स्कूल में उत्पात की घटना
:शिकायत की रिपोर्ट देने के 5 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर।शराब पीकर शिक्षा के एक मंदिर में प्रधानाध्यापक के साथ हाथा-पाई और गाली गलौच कर उत्पात मचाने वाला एक उत्पाती पुलिस की पहुँच से अब भी दूर, प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत करने 5 दिन बाद भी उक्त शराबी उत्पाती को पुलिस पकड़ नही पा रही है।घटना वरदा थाना क्षेत्र के लोलकपुर पंचायत में राजकीय प्राथमिक विधालय तौरणीया में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व की है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तौरणीया के प्रधानाध्यापक द्वारा वरदा थानाधिकारी को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार गाँव का राकेश रोत नामक एक युवक जो सुबह करीब 9 बजे शराब पीकर विद्यालय आया और वहाँ मौजूद विद्यालय स्टाफ के साथ गाली- गलौच के साथ हाथापाई करने लगा।प्रस्तुत रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक ने राकेश रोत द्वारा ऐसी ही घटना को पूर्व में भी अंजाम दी गई बताया। कानून में भारी विश्वास रखने वाले प्रधानाध्यापक ने 14 अगस्त को उक्त शराबी उत्पाती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए इस उम्मीद के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी कि पुलिस ऐसे उत्पाती को हिरासत में लेकर कानून का पाठ सही तरीके से पढ़ाएगें किन्तु 5 दिन बीत जाने के बाद भी वरदा थाना पुलिस एक उत्पाती को हिरासत में लेने से नाकाम नज़र आ रही है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठने लाज़मी है ।