त्योहार को घर पर ही मनाए, कोरोना से मुक्ति पाए - डॉ. शर्मा

त्योहार को घर पर ही मनाए, कोरोना से मुक्ति पाए - डॉ. शर्मा

त्योहार को घर पर ही मनाए, कोरोना से मुक्ति पाए - डॉ. शर्मा

:त्योहारो के समय में सजगता और सावधानी ही कोरोना बचा सकती है

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगपुर।त्योहारों पर सावधानी ही कोरोना संक्रमण से बचा सकती है। सावधानी रखते हुए आमजन घर पर ही रह कर त्योहार मनाए, भीड-भाड के क्षेत्र में ना जाए, त्योहार पर आपके अपने जो की डूंगरपुर से बाहर कार्य, व व्यापार करते है और वह भी त्योहार पर लौट कर आते है। ऐसे मे उन से कुछ समय के लिए दूरी रखे, आरएटी जांच पश्चात ही मेल मिलाप करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेष शर्मा बताया कि जिले में त्योहारो के समय में कई आयोजन घर परिवार में होगे ऐसे में आमजन द्वारा रखी सावधानी से कोरोना संक्रमण के बडे खतरे से अपने घर परिवार की रक्षा हो पाएगी। पूर्व में दूसरी लहर के दौरान हमारे द्वारा रखी असावधानियों के वजह से महामारी का प्रकोप बढता चला गया, जिससे सबकी जिन्दगी मे इसका असर पडा ऐसे में आमजन को कुछ जरूरी सावधानियों को रखने की जरूरत है तब जा कर हम खुद के साथ अपने प्रियजनों को संक्रमित होने से बचा पाएगे। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि आदर्ष तौर पर त्योहार या उत्सव अगर मनाया जा रहा है तो इसमें उन्ही लोगो को शामिल करे जो के एक ही घर मे रह रहे हो। त्योहार पर चिकित्सा संस्थानो पर कोविड -19 टीकाकरण का कार्य सतत रूप से चलता रहेगा आमजन प्रथम व द्वितीय टीका लगा कर कोविड के विरुद्ध सुरक्षा चक्र प्राप्त करे। घर से निकलने से पहले - - भीड-भाड के क्षेत्र में ना जाए चूंकि त्योहार में बाजारों में लोग खरीदारी करने अत्यधिक आते है इस बार आमजन आवश्यक सामग्री लेने ही बाहर जा अनावश्यक नहीं घुमे। - त्योहार पर कोविड गाइड लाइन का आईपी पूर्ण रूप से पालन करे जिसमे मास्क लगाए , लगातार हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना ना भूले व आपस में दो गज की दूरी रखें बाजार व हर दुकानों पर यह नियम अनिवार्य रूप से पालन किए जाए। - रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए और सुनिश्चित कर लेवे आप स्वयं कोरोना से संक्रमित है या नही - संक्रमित क्षेत्र से आने पर अपने आपको एक सप्ताह के लिए खुद को क्वॉरंटीन करे।