राजगढ़ में पांच दिवसीय हिंडोला महोत्सव शुरू
श्रीकृष्ण की बाल लीला का प्रसंग सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु
राजगढ़ में पांच दिवसीय हिंडोला महोत्सव शुरू
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कस्बे के प्राचीन मन्दिरों में पांच दिवसीय झूलनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कस्बे के गोविन्द देवजी जगदीशजी महाराज मुरली मनोहरजी एवं राधा दामोदर के मन्दिरों में आकर्षक झुले बनाकर भगवान की भव्य झाकियां सजाई गई । झूलों में भगवान को झुलते हुए देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए । प्रतिदिन शाम से देर रात तक महिला पुरुष बच्चों की भीड़ मदिरों में झूलनोत्सव देखने के लिए उमड़ती हुई दिखाई देती है । इस मौके पर मन्दिरों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया । देर रात तक मन्दिरों में महिला पुरुष एवं बच्चे भगवान की एक झलक देखने के लिए ललायित दिखाई दिए । गोविन्द देवजी महाराज के मन्दिर के महंत दिलीप मुखर्जी के सानिध्य में 22 अगस्त तक झूलनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा ।