बिछीवाड़ा के भुवाली में गांव में अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने की कार्यवाही,पुलिस ने मोके से एक जेसीबी व चालक को किया डिटेन

बिछीवाड़ा के भुवाली में गांव में अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने की कार्यवाही,पुलिस ने मोके से एक जेसीबी व चालक को किया डिटेन

बिछीवाड़ा के भुवाली में गांव में अवैध खनन के खिलाफ डीएसटी टीम ने की कार्यवाही,पुलिस ने मोके से एक जेसीबी व चालक को किया डिटेन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार डीएसटी टीम ने जेसीबी मशीन व चालक को किया डिटेन। डीएसटी टीम के हेड कानि नवीन कुमार ने बताया कि जिले में अवैध कारोबार बीके खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी व जिला पुलिस निरीक्षक दिलीप दान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा के भुवाली गांव में कार्यवाही की गई। भुवाली गांव में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध रूप से क्वार्ट्ज़ पत्थर की खदान बनाकर जेसीबी की मदद से खनन करते हुए पाया गया। जिस पर डीएसटी टीम ने मौके पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन व चालक ईश्वर पुत्र हकसी डामोर निवासी भुवाली को मय जेसीबी मशीन के साथ डिटेन कर बिछीवाड़ा पुलिस को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हेड कानि नवीन कुमार, कानि महावीर,मुकेश , यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद थे।